जमशेदपुर: लॉकडाउन में टाटा स्टील के कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी प्रबंधन ने प्रोडक्शन कम होने पर भी जीरो हुए इंसेंटिव बोनस को देने का फैसला लिया है. बता दें कि टाटा स्टील के कर्मियों को अप्रैल, मई, जून के आइबी एक साथ एरियर के साथ दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन लगने के बाद से कंपनी में प्रोडक्शन प्रभावित हो गया है. प्रोडक्शन कम होने के कारण कर्मचारियों को प्रति महीने मिलने वाला इंसेंटिव बोनस अप्रैल में जीरो हो गया था. आशंका है कि मई और जून में भी यह जीरो ही रहेगा. ऐसे में कर्मचारियों को मिलने वाला आइबी शून्य होने की चिंता गहरा रही थी. वहीं, कंपनी के कई ऐसे विभाग हैं, जहां इस लॉकडाउन में अच्छा काम हुआ और उन लोगों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उन विभागों के लोगों का कहना था कि आइबी उन्हें मिलनी चाहिए.