जमशेदपुर:देश में इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाली 100 साल पुरानी टाटा स्टील कंपनी ने कोरोना काल में संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को पूरी सुविधा देने की घोषणा की है. कंपनी ने इसके लिए एक बयान जारी किया है, जिसके तहत यह बताया गया है कि कोविड से किसी भी कर्मचारी की मौत होने पर टाटा स्टील उसके परिवार के बच्चों को देश की किसी भी यूनिवर्सिटी में स्नातक तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में ब्लैक फंगस से एक की मौत, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
इसके अलावा मृतक के आश्रितों को उनकी 60 साल की आयु तक मृत कर्मचारी को मिलने वाले वेतन का बेसिक और डीए मिलता रहेगा. इसके साथ ही रहने के लिए क्वार्टर और मेडिकल की सुविधा बहाल रहेगी. हर साल बोनस का लाभ भी मिलेगा.