झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से मौत होने पर कर्मचारियों के परिवार को मिलेंगी सभी सुविधाएं: टाटा स्टील - कोरोना से मौत पर टाटा स्टील कर्मचारी के परिवार को मिलेगी सभी सुविधाएं

जमशेदपुर में स्थापित 100 साल पुरानी टाटा स्टील कंपनी ने ऐलान किया है कि यदि कोरोना संक्रमण से उसके किसी कर्मचारी की मौत होती है तो कर्मचारी के परिवार को सभी सुविधाएं मिलती रहेगी. टाटा स्टील देश की पहली कंपनी है जिसने इस तरह का नया निर्णय लिया है.

tata steel employees family will get all facilities on death from corona
टाटा स्टील

By

Published : May 24, 2021, 12:21 PM IST

जमशेदपुर:देश में इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाली 100 साल पुरानी टाटा स्टील कंपनी ने कोरोना काल में संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को पूरी सुविधा देने की घोषणा की है. कंपनी ने इसके लिए एक बयान जारी किया है, जिसके तहत यह बताया गया है कि कोविड से किसी भी कर्मचारी की मौत होने पर टाटा स्टील उसके परिवार के बच्चों को देश की किसी भी यूनिवर्सिटी में स्नातक तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में ब्लैक फंगस से एक की मौत, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

इसके अलावा मृतक के आश्रितों को उनकी 60 साल की आयु तक मृत कर्मचारी को मिलने वाले वेतन का बेसिक और डीए मिलता रहेगा. इसके साथ ही रहने के लिए क्वार्टर और मेडिकल की सुविधा बहाल रहेगी. हर साल बोनस का लाभ भी मिलेगा.

सभी लोगों के साथ खड़ी कंपनी

कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि मृतक कर्मचारी के अविवाहित होने पर उनके नॉमिनी माता-पिता या भाई-बहन को सारी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा मृतक कर्मचारी अगर विवाहित है तो उसकी पत्नी नॉमिनी बदल सकती है वो चाहे तो अपने बेटा या बेटी के अलावा बहू या दामाद को नॉमिनी के तौर पर प्रस्तुत कर सुविधा का लाभ ले सकती है.

कंपनी ने यह भी बताया कि इसके अलावा टिस्को इम्प्लाई फैमिली बेफिफिट के तहत जो भी सुविधाएं है वे भी मृतक के आश्रितों को मिलेंगी. कंपनी हमेशा स्टील की ढाल रही है. यह समय अलग नहीं है. टाटा स्टील परिवार अपने सभी लोगों के साथ खड़ी है, उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details