जमशेदपुर: टाटा स्टील को एथिस्फेयर ने 2020 में विश्व की सबसे एथिकल कंपनियों के रूप में मान्यता दी गई है. 31 मार्च 2020 को न्यूयार्क सिटी में वर्ल्ड की सबसे एथिकल कंपनियों के कार्यक्रम के दौरान टाटा समेत 21 देश की 51 इंडस्ट्री को सम्मानित किया जाएगा. अपने नैतिक मूल्यों मानकों के साथ लगातार काम करने के लिए यह सम्मान टाटा को दिया जाएगा. बता दें कि लगातार नौवीं बार टाटा ग्रुप एथिस्फेयर में शामिल हुआ है.
टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि एक बार फिर से दुनिया की सबसे एथिक्स कंपनियों की श्रेणी में शामिल होना यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह मान्यता टाटा समूह के दूरदर्शी संस्थापक लीडर ने प्रचलित मूल्य और संचालन सिद्धांतों के प्रति प्रतिबंध रहने के लिए प्रोत्साहित करती है.