जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के रोकने को लेकर टाटा मोटर्स ने एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक कंपनी को बंद कर दिया है. टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में सोमवार को ब्लॉक क्लोजर की सूचना कंपनी प्रबंधन ने पहले ही जारी कर दी थी. वहीं दूसरी ओर सोमवार को टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 24 मार्च से लेकर 31 मार्च तक कंपनी बंद कर दी गई है.
ये भी देखें-राजधानी में सुधा डेयरी के काउंटर बंद कराने से मचा हड़कंप, डेयरी का दावा- नहीं होगी दूध की किल्लत