झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से बचने के लिए टाटा ग्रुप ने दिए 1500 करोड़ - टाटा ट्रस्ट ने दिए 500 करोड़ रुपये

कोरोना की जंग में टाटा ग्रुप ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस लड़ाई को प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए सरकार को 1500 करोड़ रुपये का सहयोग किया है.

Tata group gave 1500 crore to escape from Corona
रतन टाटा

By

Published : Mar 28, 2020, 10:20 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना की जंग के लिए 500 करोड़ रुपये टाटा ट्रस्ट ने दिए और 1000 करोड़ रुपये टाटा संस की ओर से दिया गया है. टाटा ट्रस्ट और टाटा संस की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि भारत और पूरी दुनिया में स्थिति गंभीर हो चुकी है. इस वक्त तुरंत कार्यवाही करना जरूरी है.

टाटा ट्रस्ट्स और टाटा ग्रुप की कंपनियों ने इसके पहले भी जरुरत की घड़ी में देश की मदद की है. अभी समय की जरुरत अन्य किसी भी जरुरत से बड़ी है. टाटा ग्रुप सभी प्रभावित समुदायों की सुरक्षा और सक्षमीकरण के लिए अपनी प्रतिज्ञा को जारी रखते हुए 1,500 करोड़ रुपये मदद कर रही है. इस राहत राशि की घोषणा टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने की है.

ये भी देखें-लॉकडाउन में छात्रों के लिए वरदान बना 'रेडियो खांची', घर बैठे मिल रही जानकारी

इन कार्यों के लिए दिए रुपये

  • बढ़ते हुए मामलों के इलाज के लिए श्वसन प्रणाली (रेस्पिरेटरी सिस्टम्स)
  • टेस्टिंग की क्षमता को हर व्यक्ति तक बढ़ाने के लिए टेस्टिंग किट्स
  • संक्रमित मरीजों के लिए मॉड्यूलर उपचार सुविधाओं की स्थापना
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रबंधन और प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details