जमशेदपुरः बिहार जाने वालो यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. रेल मंत्रालय ने 1 जून से सौ जोड़ी प्रतिदिन ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. उन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है. उनमें टाटानगर से चलनेवाली टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस भी शामिल है. इसके अलावे टाटानगर के यात्रियों को और भी ट्रेन का लाभ मिलने जा रहा है. इनमें नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल हावड़ा, अहमदाबाद एक्सप्रेस और हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल है. सभी ट्रेनों का नंबर स्पेशल होगा, लेकिन सभी ट्रेनें अपने पूर्ववत रूट और समय पर चलेगी.
बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 1 जून से टाटा-दानापुर का होगा परिचालन - Railway Ministry has released list of trains
जमशेदपुर से बिहार जाने वालो यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. रेल मंत्रालय ने 1 जून से सौ जोड़ी प्रतिदिन ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. उन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं. उनमें टाटानगर से चलने वाली टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना के 33 मरीज की हुई पुष्टि, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 281
इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन 90 मिनट पहले आना होगा और मास्क के साथ-साथ आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड करना होगा. इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच नहीं होगें. ट्रेन में टिकट रिजर्व कराकर ही चढ़ना होगा. टिकट की बुकिंग 21 मई की सुबह 10:00 बजे से आईआरटीसी के वेबसाइट से शुरू हो चुकी है. वेटिंग और आरएसी भी टिकट दिए जाएंगे. लेकिन प्रीमियम तत्काल के लिए लोगों को इंतजार करना होगा.