जमशेदपुर: लॉकडाउन होने के बाद से टाटा स्टील के अधिकतर कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम से काम कर रहे हैं. इस लॉकडाउन में घर से भी ऑफिशियल वर्क ऑपरेट किए जा सकते हैं. टाटा ग्रुप की टीसीएस जैसी इकाई के 70 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए अगले तीन साल तक वर्क फ्रॉम होम के संकेत मिल रहे हैं.
टाटा में तीन साल तक हो सकता है वर्क फ्रॉम होम
कुछ ऐसी ही पहल टाटा स्टील में आने वाले वक्त में हो सकती है. इसका संकेत जेसीसीएम में एमडी सह सीईओ टाटा स्टील टीवी नरेंद्रन ने दिया. उन्होंने बताया कि इंपैक्ट सेंटर बनाया जा रहा है जो यह समीक्षा करेगी कि कौन-कौन से जॉब घर से किए जा सकते हैं.