जमशेदपुर: फिलीपींस के मनीला स्थित ताई ताई में 11 जुलाई को मारे गए लौहनगरी के तरनजीत सिंह समी की मां जसवीर कौर ने प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि उसके परिवार को न्याय चाहिए. भारत सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि फिर दुनिया के किसी भी देश में भारतीय मां को अपना बेटा खोना नहीं पड़े.
ये भी पढ़ें-माओवादी समर्थकों के लिए बदनाम झारखंड का अंतिम गांव, ग्रामीणों के लिए एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ है खाई
स्थानीय साकची गुरुद्वारा में अंतिम अरदास हुई. जिसमें शोकाकुल परिजनों के साथ विभिन्न सिख संस्थाओं, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता शामिल रहे. अरदास के बाद सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो और स्थानीय विधायक सरयू राय से अपील की है कि वे लोग पीड़ित परिवार को फिलीपींस और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार इंसाफ दिलवाएं.
प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन
झरखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष एवं शोकाकुल मामा गुरदीप सिंह पप्पू और शैलेंद्र सिंह ने कहा कि उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को फिर एक बार गुरुवार को ज्ञापन भेजा जाएगा. पूर्व विधायक अरविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हरेंद्र सिंह, बीबी कमलजीत कौर, खालसा क्लब के ट्रस्टी संता सिंह, ट्रस्टी गुरदयाल सिंह पूर्व प्रधान हरजीत सिंह विरदी, कांग्रेस के परविंदर सिंह, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कुलविंदर सिंह पन्नू सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ हर समय खड़े होने की प्रतिबद्धता जताई है.