जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर एक टैंकर में आग लग गई. आग लगने से मुसाबनी हाता मुख्य मार्ग घंटों बाधित रहा. मामले में पोटका थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
जमशेदपुर में बीच सड़क पर टैंकर में लगी आग, जान बचाकर बाहर निकले चालक और खलासी - जमशेदपुर टैंकर में लगी आग
जमशेदपुर से 20 किलोमीटर दूर देर शाम पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत आता मुसाबनी मुख्य मार्ग में एक छोटे टैंकर में अचानक आग लग गई. आग लगने से मुसाबनी हाता मुख्य मार्ग घंटो बाधित रहा. मामले में पोटका थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
घंटों बाधित रहा हाता-मुसाबनी मार्ग
जमशेदपुर से 20 किलोमीटर दूर देर शाम पोटका थाना क्षेत्र के हाता-मुसाबनी मुख्य मार्ग में एक छोटे टैंकर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही टैंकर के चालक और खलासी किसी तरह अपनी जान बचाकर टैंकर से बाहर निकले. गर्मी का मौसम और डीजल टैंकर होने के कारण आग तुरंत फैलता चला गया और बीच सड़क पर टैंकर धू-धू कर जलने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस मार्ग से आने जाने वालों को रोकने का काम किया और दमकल विभाग को सूचना दी गई. जानकारी के मुताबिक वाहन के बैटरी में शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी. टैंकर में आग लगने से हाता मुसाबनी मार्ग घंटों बाधित रहा. टैंकर मालिक जमशेदपुर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है जानकारी मिली है कि बैटरी के शॉट सर्किट से टैंकर वाहन में आग लगी है