जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थानाक्षेत्र में पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी तड़ीपार था, जो अपने एक सहयोगी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
जमशेदपुर: तड़ीपार अपराधी आर्म्स के साथ गिरफ्तार, बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम - जमशेदपुर में तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार
जमशेदपुर के परसुडीह थानाक्षेत्र अंतर्गत बरिगोड़ा के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अविनाश सिंह नामक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार सहयोगी विशाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
जमशेदपुर के परसुडीह थानाक्षेत्र अंतर्गत बरिगोड़ा के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अविनाश सिंह नामक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार सहयोगी विशाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी अविनाश सिंह ताड़ीपार था, जो परसुडीह थानाक्षेत्र के सारजमदा का रहने वाला है. अविनाश सिंह रंगदारी मांगने और मारपीट करने के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तारी के बाद परसुडीह थाना में अविनाश सिंह और उसके सहयोगी विशाल सिंह से पूछताछ की जा रही है.बताया जा रहा है कि अविनाश सिंह तड़ीपार होने का फायदा उठाकर परसुडीह क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तड़ीपार अपराधी अविनाश सिंह को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूर्व में रंगदारी और अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. उससे पूछताछ की जा रही है.