जमशेदपुरः कोविड-19 को रोकने के उद्देश्य से सरकार के किए गए लाॅकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के कारण राहत नहीं मिल रही है. बावजूद बुधवार से जमशेदपुर में मिठाई की दुकानें खुलने लगी. हालांकि दुकानें लाॅकडाउन के नियम के अनुसार की खोली जा रही हैं.
जमशेदपुरः आज से खुली मिठाई की दुकानें, मिठाइयों की होगी होम डिलीवरी - डीसी के निर्देश के बाद खुली स्वीट शॉप
जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं लॉकडाउन के कारण व्यापार पूरी तरह ठप हो चुका है. ऐसे में मिठाई दुकानदारों ने डीसी से दुकानें खोलने की मंजूरी ली है. मंजूरी मिलने के बाद बुधवार से जमशेदपुर में मिठाई की दुकानें खुल गईं. हालांकि दुकानें लाॅकडाउन के नियम के अनुसार ही खुल रही हैं. होम डिलीवरी के तहत ही मिठाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438
इस सबंध में मिठाई दुकान के प्रतिनिधियों ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण दो महीने से उनलोगों का व्यापार बंद है. इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई हैं. उनलोगों ने मिठाई दुकान खोलने की अनुमति की मांग जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से की थी. जिसके बाद उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर गाइड लाइन के तहत बुधवार से मिठाई दुकान खुल रही हैं. दुकान खोलने का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम के सात बजे तक का होगा और फिलहाल होम डिलीवरी के तहत ही मिठाई उपलब्ध कराई जाएगी.