जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में स्थित एक बस्ती में देर रात एक संदिग्ध युवक के दिखने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. युवक का दरवाजे, दीवारों पर थूकने की बात लोगों ने बताई है. सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले युवक की पहचान में पुलिस जुटी है. बताया है कि युवक की पहचान की जा रही है लोग घबराए नहीं अफवाह से बचें वह इस घटना के बाद बस्ती वाले अपने घरों के दरवाजे खिड़की को धोने में लगे रहे.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की मार: प्रवासी मजदूरों के सामने कई समस्याएं, अपने गांव लौटने की आंखों में उम्मीद
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
वहीं, संदिग्ध युवक की खबर पर लोग घरों से बाहर निकल गए और देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी. इस दौरान संदिग्ध के फेंके गए नोट को किसी ने आग लगाकर जला दिया. जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि बस्ती वालों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है. उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1,223 की गई जान
युवक को पकड़ने की कोशिश
बस्ती में रहने वाली एक महिला ने बताया कि युवक को देख जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वह भाग निकला. इस घटना के बाद से बस्ती में डर का माहौल है. बस्ती वालों ने अपने घर के दरवाजे खिड़की को देर रात तक धोने में लग रहे.