झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा, इंटर स्टेट चेकनाका पर बढ़ी निगरानी - जमशेदपुर की कोविड-19 की खबरें

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जांच की गति को भी बढ़ाया है, साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों को मोटिवेट करने के लिए एक वीडियो दिया जा रहा है, ताकि वो घर में खुद को सुरक्षित रख सके.

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
surveillance-on-inter-state-check-naka-increased-in-jamshedpur

By

Published : Sep 20, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 1:55 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जांच की गति को भी बढ़ाया है. इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.

देखें पूरी खबर

इंटर स्टेट चेकनाका पर विशेष निगरानी

मामले में जमशेदपुर के एसडीएम नंद किशोर लाल ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में तेजी आई है. अब होम आइसोलेशन में रहने वालों को मोटिवेट करने के लिए एक वीडियो दिया जा रहा है, जिसके जरिए वो अपने घर में खुद को कैसे सुरक्षित रखे इसकी जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि इंटर डिस्ट्रिक चेकनाका हटाया गया है और इंटर स्टेट चेकनाका पर विशेष निगरानी की जा रही है. जिले में प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर निःशुल्क कोरोना जांच की जा रही है. बाहर से आने वालों पर नजर बनाये रखने के लिए इंटर डिस्ट्रिक चेकनाका बनाये गए थे, जिसे हटा दिया गया है और इंटर स्टेट चेकनाका पर निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-विधायक विनोद सिंह पहुंचे मोरहाबादी मैदान, सहायक पुलिसकर्मियों को दी सांत्वना

एसडीएम नंद किशोर लाल ने बताया कि वर्तमान में बस्ती मोहल्ला बाजार के अलावा अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ रिकवरी दर में भी तेजी आई है. संक्रमितों पर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. होम आइसोलेशन में रहने वालों को मोटिवेट करने के लिये एक वीडियो जारी किया गया, ताकि इसके जरिये वो अपने घर में खुद को सुरक्षित रख सके.

Last Updated : Sep 21, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details