जमशेदपुरः मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने ऑक्सीजन बैंक की सुविधा जनमानस के लिए आरंभ की है. इसकी औपचारिक केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल नंदनी शुक्ला ने ऑनलाइन किया.
शाखा अध्यक्षा मनीषा संघी ने ऑक्सीजन गैस के सौजन्यकर्ता समाजसेवी राजकुमार चंदुका एवं पूर्व डीडीसी विष्वनाथ महेश्वरी का सुरभि शाखा की तरफ से धन्यवाद् देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण में अक्सर देखा जा रहा है की रोगी का ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगता है. जिससे उसे सांस लेने में परेशानी होने लगती है और उसे तत्काल ही ऑक्सीजन की आवकता पड़ती है. अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए सुरभि शाखा ने 'आपका अपना ऑक्सीजन बैंक' की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें-NTPC के मैनेजर पर सीबीआई की कार्रवाई, 3 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
शाखा सचिव उषा चैधरी ने बताया की जब भी किसी को इसकी आवश्यकता हो तो 7033623777 नंबर पर संपर्क कर सकते है. मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया की इस ऑनलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन का प्रयोग कैसे करे इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ ही कहा कि भविष्य में और जैसा जब जरूरत होगी सुरभि शाखा अपने दायित्वों को निभाते हुए समाजहित के कार्यक्रमों में अपना योगदान देती रहेगी. मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नेहा पटवारी, ओमप्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, उमेश शाह, अरूण गुप्ता, कविता अग्रवाल, रानी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, रूचि बंसल, पिंकी केड़िया, सचिव उषा चैधरी, पारुल चेतनी, बबीता रिंगासिया, पिंकी रिंगसिया, ऑनलाइन उपस्थित रहे.