जमशेदपुर: सोनारी के रहने वाले सुनील कुमार एक ऐसे शख्स है, जो अब तक एक लाख से ज्यादा पौधा बांट चुके है. सबसे अधिक उन्होंने औषधी पौधे बांटे है. इस कारण लोग इन्हें पेड़-पौधा वाले दादा के नाम से पुकारते हैं.
सुनील कुमार बताते है कि साल 2000 से वो पौधा बांटने का काम कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने एक लाख से ज्यादा फ्री में पेड़ बांटा है. वो कई समाजिक कार्यों के अलावा हर महीने जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. जिसमें रक्तदान करने वाले लोगों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करने के लिए औषधि पौधा देते हैं.
ये भी पढ़ें-सेंड आर्ट्स के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश, कहा- पेड़ लगाएं और पार्यावरण की रक्षा करना हमारा दायित्व
जिले के कोने-कोने में नुक्कड़ नाटक करने वाले गौतम भी इनके कार्यों को जमकर तारीफ करते हैं. वो कहते हैं पर्यावरण के प्रति सुनील कुमार जो करते है वो काबिले तारीफ है.
जहां आए दिन पेड़- पौधों की कटने की खबर मिलती रहती है, ऐसे में ये पेड़-पौधा वाले दादा द्वारा पेड़ों को बचाने वाला काम वाकई सराहनीय है. बस अब जरूरत है आपको और हमारे जैसे लोगों को इनके कोशिशों में शामिल होकर पेड़ लगाने की. तो इस पर्यावरण दिवस पर पेड़ जरूर लगाएं.