झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर कोर्ट में लगातार चौथे दिन हड़ताल जारी, बार भवन खोलने की मांग - जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी

जमशेदपुर कोर्ट में लगातार चौथे दिन अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी रहा. इस दौरान सारा कामकाज बंद रहा. अधिवक्ताओं ने इसके लिए बार काउंसिल को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि पूरे देश के सरकारी संस्थान खुल गए हैं, लेकिन बार भवन को बंद कर अधिवक्ताओं को परेशान किया जा रहा है.

strike in jamshedpur court, अधिवक्ताओं का हड़ताल
अधिवक्ता

By

Published : Jun 9, 2020, 12:21 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के कोर्ट में लगातार चौथे दिन भी अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी रहा और कामकाज बंद रहा. वहीं, अधिवक्ताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक बार भवन खोलने का आदेश जारी नहीं किया जाता है, उनका पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगा.

अधिवक्ताओं को परेशान किया जा रहा

इस संबंध में जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने इसके लिए बार काउंसिल को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि पूरे देश के सरकारी संस्थान खुल गए हैं, लेकिन बार भवन को बंद कर अधिवक्ताओं को परेशान किया जा रहा है. प्रचंड गर्मी और बेमौसम बरसात से अधिवक्ताओं और उनके क्लाइंट को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट में किसी तरह का कोई कामकाज नहीं हुआ. इन लोगों का कहना है कि झारखंड हाई कोर्ट से इजाजत लेने के बाद ही जमशेदपुर कोर्ट में सामान्य गतिविधियां चलाई जाए क्योंकि सारी व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. सिर्फ न्यायिक व्यवस्था नहीं चल पा रही है, जिससे उनको परेशानी हो रही है.

और पढ़ें- रांचीः अदालत ने तबलीगी जमात के लोगों की जमानत याचिका की खारिज, वीजा नियमों के उल्लंघन का है आरोप

अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ जमशेदपुर के पदाधिकारियों से भी नाराज थे. उनका कहना था कि पदाधिकारियों ने अपने बैठने के लिए जगह तय कर लिया है, लेकिन अधिवक्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है. यही नहीं अधिवक्ताओं ने घोषणा कर दिया है कि जब तक उन्हें बैठने के लिए उचित जगह नहीं मिलेगा वह काम नहीं करेंगे. अधिवक्ताओं के इस रुख को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है ताकि अगर कोई अप्रिय घटना घटी तो उसे नियंत्रित किया जा सके. अधिवक्ताओं का स्पष्ट रूप से कहना है कि बार भवन को खोला जाए, अगर भवन को नहीं खोला जाता है तो वे कार्य का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details