जमशेदपुर: शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. बता दें कि जमशेदपुर ग्रीनजोन में है, लेकिन झारखंड सरकार ने लॉकडाउन में कोई राहत नहीं दी है. राज्य सरकार के अनुसार अभी प्रवासी मजदूरों और छात्र-छात्राओं का लौटना शुरू हुआ है.
लॉकडाउन में छूट नहीं मिलने के कारण जमशेदपुर में बिना पास के किसी को निकलने नहीं दिया जा रहा है. सभी चेकपोस्टों में हर आने जानेवालों पर निगरानी की जा रही है. खासकर एक जिले से दूसरे जिले जाने वाले चेकपोस्टों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. बिना काम के शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में सरकार ने एक बार फिर विस्तार कर दिया गया है. इस कारण जिले में किसी को भी बिना अनुमति के निकलने से मना कर दिया गया है.