जमशेदपुरः कोरोना को लेकर लॉकडाउन किये जाने के बाद जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. लेकिन जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन करते देखा गया. इसकी सूचना मिलने पर जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करती भीड़ को समझाया और दुकानदारों की जमकर क्लास लगाई.
नगर परिषद पदाधिकारी की दुकानदारों को चेतावनी, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर के कई इलाकों में अभी भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है. जुगसलाई क्षेत्र के दुकानों में भीड़ की सूचना पर जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने दुकानदारों को इसके लिए फटकार लगाई है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकान सील करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: मंडी पर छाई मंदी, किसान से लेकर कारोबारी तक हलकान
इस दौरान गश्ती कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर भीड़ को डिस्टेंस बनाने में लगी रही. वहीं, विशेष पदाधिकारी ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में सैनिटाइज करवाया. बता दें कि जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने दूकानों में खुद सोशल डिस्टेंस का मार्क किया है.
जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जे पी यादव ने बताया कि अभी भी कुछ लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्हें समझाया जा रहा है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को साफ तौर पर कहा गया है कि अब अगर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दुकानों को सील कर दिया जाएगा.