जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस नई रणनीति बना रही है. पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी के नेतृत्व में हुई बैठक में सभी थाना क्षेत्र के अपराधियों का पिछले पांच साल का डाटा निकाला जा रहा है. जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि जेल से बेल पर निकले अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा, जिससे उनका बेल रद्द हो सके.
जमशेदपुर शहरी क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने डीएसपी और थाना के प्रभारी के साथ बैठक की है. एसएसपी ने बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र के तमाम अपराधियों का पिछले पांच साल का डाटा खंगालने का निर्देश दिया है. जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई है. दोनों जिला में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.