झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में स्पेशल ट्रेन का स्पीड ट्रायल, सक्सेसफुल होने पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी ट्रेनों की रफ्तार

जमशेदपुर में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिना पैसेंजर के एक स्पेशल ट्रेन को चलाया गया. रेलवे स्टेशन के निदेशक ने कहा कि इस ट्रेन को स्पीड ट्रायल के लिए चलाया गया है, यदि ट्रायल सफल रहा तो ट्रेन इसी स्पीड पर चलेगी.

Special train run for speed trial in Jamshedpur
टाटानगर रेलवे स्टेशन

By

Published : Feb 2, 2020, 1:06 PM IST

जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में टाटानगर से झारसुगुड़ा तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिना पैसेंजर के एक स्पेशल ट्रेन को चलाया गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक ने बताया है कि यह स्पेशल ट्रेन स्पीड ट्रायल ट्रेन है जिसे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया है. अगर ट्रायल सक्सेस रहा तो अब ट्रेन इसी स्पीड पर दौड़ेगी.

देखें पूरी खबर

ट्रेन स्पीड को बढ़ाने का निर्णय

समय के साथ-साथ रेलवे में भी काफी बदलाव किया गया है. यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने कई नए सिस्टम को लागू किया है. कई नई ट्रेन भी चलाई गई है, लेकिन साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाली ट्रेन एक निर्धारित स्पीड पर ही चलती रही है. जिसे अब रेलवे ने बढ़ाने का निर्णय लिया है.

टाटानगर से झारसुगुड़ा के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल ने एक स्पेशल ट्रेन को बिना पैसेंजर के 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया. स्पीड ट्रायल इस ट्रेन में इंजन समेत 24 बोगियां थी. टाटानगर से झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचने में ट्रेन को 4 घंटे से अधिक का समय लगता है, लेकिन इस हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन को 3 घंटे 15 मिनट में सफर तय करनी है.

बता दें कि अब तक चक्रधरपुर रेल मंडल में जितनी भी ट्रेनें चलती रही है. उनकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है. टाटानगर से झारसुगुड़ा तक वर्तमान में 4 घंटे से अधिक का समय लगता रहा है लेकिन स्पीड ट्रायल ट्रेन के सक्सेस रिपोर्ट के बाद ट्रेन की स्पीड 110 से बढ़कर 130 कर दी जाएगी. जिससे अब समय में बचत होगा.

ये भी देखें-15 दिन से नाबालिग लड़की है गायब, नहीं मिल सका है कोई सुराग

निदेशक एच के बालमुचू ने बताया है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में यह पहले स्पीड ट्रेन को चलाया गया जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. यह ट्रेन टाटानगर से झारसुगुड़ा तक पहुंचने के बाद वापस 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही लौटेगी. स्पीड ट्रेन स्पेशल ट्रेन के सही रिपोर्ट आने पर आने वाले दिनों में अब ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details