जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कोविड-19 के वायरस को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. सभी चेकपोस्टों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं, जिले की सर्विलांस टीम हर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रख रही है और अभी तक 95 हजार वैसे लोगों का डाटा तैयार करके रखा है जो बाहर से आने वाले लोग हैं. उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है.
इसके अलावे तीस हजार से ज्यादा लोगों को मोबाइल के माध्यम से लोगों को सर्विलांस किया जा रहा है. वैसे लोगों को जाकर घरों में काउंसलिग किया जा रहा है, नहीं मानने वालों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.
चेकपोस्ट में तैनात लोगों के लिए व्यापक व्यवस्था
वहीं, जिले के सभी चेकपोस्टों में तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों के लिए विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने किया है. सभी को समय-समय पर दस्ताना, मास्क, सेनेटाइजर दिए जा रहे हैं. यही नहीं बारिश की संभावना को देखते हुए सभी को बरसाती और छाता उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बारिश के कारण चेक पोस्टों में कार्य नहीं रूके.
बाहर से आने वाले लोगों का डाटा तैयार
इस संबंध में जमशेदपुर के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण कम से कम फैले इसे लेकर व्यापक प्रबंधन किए गए हैं. वे खुद जिला के सभी 12 चेकपोस्टों में जाकर वहां मौजूद पदाधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. जिला के सर्विलांस टीम हर आने जाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दे रही है. बाहर से आने वाले लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है.
ये भी देखें-'दृष्टि से बाधित हैं, दृष्टिकोण से नहीं' बोकारो के नए डीसी राजेश कुमार सिंह, देश के पहले दृष्टिबाधित IAS हैं राजेश
14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने की अपील
उन्होंने कहा कि रिर्पोट आने के बाद सभी को नियम के तहत 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने है और वैसे लोगों की अलग-अलग तरह से निगरानी की जा रही है. नियम तोड़ने वालों को पहले समझाया जा रहा है और नहीं मानने पर उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. इसके अलावे चेकपोस्ट में तैनात लोगों को भी सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है.