जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कोविड जांच के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. जानकारी देते हुए इंसिडेंट कमांडर ने बताया कि शहर के आस पास के इलाके में कंटेनमेंट जोन में आइसोलेशन में रहने वालों के लिए कोविड जांच की टीम डोर टू डोर जाकर सैंपल ले रही है. यह स्पेशल ड्राइव आगे भी जारी रहेगा.
डोर टू डोर जांच
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है. जिसे देखते हुए संदिग्ध संक्रमितों को घर में ही आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिसमें 60 सक्रिय हैं. कोविड-19 की जांच टीम डोर टू डोर जाकर रैपिड एंटीजन किट से कर रही है.