झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिव्यांगों के लिए संचालित 10 दिवसीय स्पेशल कैंप का समापन, आखिरी दिन 223 लोगों को दिया गया प्रमाण पत्र - jamshedpur news

दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम में दिव्यांगों के लिए आयोजित स्पेशल कैंप का समापन हुआ. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर पूर्वी सिंहभू में कैंप का आयोजन किया गया था. कैंप के दौरान जिले के 2551 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र (Unique Disability ID Card) दिया गया.

special camp organized for handicapped
special camp organized for handicapped

By

Published : May 1, 2022, 8:12 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में पिछले 10 दिनों से दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कैंप का समापन हो गया.दिव्यांगों के लिए स्पेशल कैंप उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर शुरु किया गया था. मानगो के गांधी मैदान में आयोजित कैंप के आखिरी दिन 500 से अधिक लोग शामिल हुए. कैंप के दौरान दिव्यांग लोगों की जांच की गई. जिसमें जांच के बाद 223 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया. जिसमें मानसिक रोग के 60, ईएनटी 62, नेत्र संबंधी समस्या 30 और ऑर्थों के 71 लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:अब दिव्यांगों के लिए लगेगा स्पेशल कैंप, 10 मार्च से दिव्यांगता जांच शिविर

2551 दिव्यांगों को दिया गया प्रमाण पत्र:दिव्यांगों के लिए 24 मार्च से शिविर की शुरूआत की गई थी. इस शिविर के दौरान सभी प्रखंड मुख्यालयों और शहरी क्षेत्र में कैंप आयोजित किया गया. जिसमें कुल 1647 दिव्यांगों को मेडिकल जांच के बाद दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं 24 मार्च से अबतक संचालित कैंप में जिले के 2551 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया गया. यूडीआईडी कार्ड बन जाने से दिव्यांगों को कई लाभ होंगे. किसी दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी एक यूडीआईडी कार्ड (Unique Disability ID Card) में होगी. यह एक बहु उद्देशीय स्मार्ट कार्ड होगा.

दिव्यांगों को किसी प्रकार का प्रमाण पत्र की नहीं होगी जरुरत: यूडीआईडी कार्ड बनने से दिव्यांगों को किसी प्रकार का प्रमाण पत्र लेकर घूमना नहीं पड़ेगा. यूडीयआईडी कार्ड भविष्य में विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगों के वेरिफिकेशन का एकात्र दस्तावेज होगा. यूनिक आईडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (Unique ID for Persons with Disability) सरकार की एक कोशिश है, ताकि देश में दिव्यांगजनों का एक डेटाबेस तैयार किया जा सके. इस डेटाबेस के आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं में शामिल कर लाभ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details