झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पत्नी को साथ ले जाने की जिद में दामाद ने ससुर का किया मर्डर, आदित्यपुर से गिरफ्तार - ससुर की हत्या

जमशेदपुर में अपने ससुर की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, व्यक्ति अपनी ससुराल पत्नी को लेने पहुंचा था इस बीच ससुर और दामाद के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि व्यक्ति ने अपने ससुर की हत्या कर दी.

Son-in-law murdered father-in-law in jamshedpur
आरोपी दामाद गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2021, 12:25 PM IST

Updated : May 6, 2021, 1:38 PM IST

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर के ब्लॉक संख्या पांच काली मंदिर निवासी हारा नायक की हत्या के आरोपी दामाद राजू हरिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. कदमा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी आदित्यपुर स्थित उसके घर से गुप्त सूचना के आधार पर की है. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कदमा थाना प्रभारी ने की है.

ये भी पढ़ें-गुमला में पहले पिता ने बेटे की ली जान, फिर की खुदकुशी

चाकू की नोक पर ले गया था पत्नी को

दरअसल, 12 अप्रैल को कदमा के जयप्रकाश नगर के ब्लॉक संख्या पांच कालीमंदिर निवासी हारा नायक की हत्या उसके दामाद ने उस वक्त कर दी थी, जब वह जेल से निकलने के बाद अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा. उसके ससुर नायक ने उसे रोकने की कोशिश तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, इस बीच गुस्से में दामाद ने घर में रखे रॉड से ससुर पर हमला कर दिया और चाकू के बल पर अपनी पत्नी को लेकर चला गया.

वहीं, गंभीर रूप से घायल नायक को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इसको लेकर कदमा थाना में मृतक की पत्नी मैया नायक के बयान पर राजू हरिपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दामाद को आदित्यपुर से गिरफ्तार किया है.

Last Updated : May 6, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details