झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकट: स्लम बस्ती में महिलाएं बांट रही हैं भोजन, जरूरतमंदों को मिल रहा लाभ - corona virus

जमशेदपुर के सीतारामडेरा और आसपास के बस्ती में कुछ महिलाओं की टीम ने 500 लोगों को भोजन वितरित किया. महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे इसके लिए प्रयास जारी हैं.

some women are reaching in slum areas for distributing food in jamshedpur
महिलाओं ने गरीबों के बीच बांटा खाना

By

Published : Apr 8, 2020, 9:17 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना को लेकर लॉकडाउन में सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से गरीबों को खाना और अनाज मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, जिलें में कुछ महिलाओं ने स्लम बस्ती में जाकर गरीबों को खाना बांटने का काम शुरू किया है.

इस महामारी के दौर में सरकार की तरफ से गरीबों तक खाना पहुंचाने का काम सराहनीय है. वहीं, जिला प्रशासन हर समय इस कोशिश में है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. इसलिए अपनी तरफ से कोई प्रयास नहीं छोड़ रही है.

इस काम में कई सामाजिक संगठन भी अपना योगदान दे रहे हैं. साथ ही लोगों को यह भी जानकारी दी जा रही है कि आप अपने आप को सुरक्षित रखें और घर पर ही रहें. हालांकि शहर में कई सामाजिक संगठन इस काम में अपना योगदान दे रहे हैं, जिससे गरीबों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील

वहीं, जमशेदपुर में वर्तमान हालात में महिला संगठनों ने अपने कदम बढ़ाते हुए स्लम बस्तियों में गरीबों के बीच पहुंचकर उनके बीच खाना बांटने का काम शुरू किया है. बता दें कि सीतारामडेरा और आसपास की बस्ती में महिलाओं की टीम ने 500 लोगों को खाना बांटने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details