झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः सम्मान समारोह का आयोजन, कारगिल के शहीदों को किया गया सम्मानित

शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर जमशेदपुर के आर्मी कैंप में युद्ध में शामिल रहे शहर के पांच जवानों और शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कैंप के कमांडेंट नीरज कुमार ने युवाओं के सेना से जुड़ने पर जोर दिया.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर सम्मान सभा का आयोजन

By

Published : Jul 26, 2019, 5:55 PM IST

जमशेदपुर: कारगिल विजय दिवस के 20वीं वर्षगांठ के मौके पर जमशेदपुर के सोनारी स्थित आर्मी कैंप में युद्ध में शामिल रहे जवानों और शहीद हुए जवानों के आश्रितों को सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को भारत को कारगिल युद्ध में जीत हासिल हुई थी.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर सम्मान सभा का आयोजन

इस सम्मान समारोह के दौरान कारगिल युद्ध में शामिल रहे शहर के पांच जवानों और युद्ध में देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारवालों को सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.

मौक पर मौजूद 324 बटालियन कैंप के कमांडेंट नीरज कुमार ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर हम जवानों को सम्मान देकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हमें अपने जवानों पर गर्व है. कमांडेंट ने कहा कि देश के किसी भी कोने में मौजूद जवान देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आज के युवाओं को सेना में आने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details