झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

समाजसेवी कर रहे सेनेटरी पैड का वितरण, 40 महिलाओं के बीच बांटे गए पैड - जमशेदपुर में 40 लड़कियों के बीच पैड का वितरण

लॉकडाउन के कारण शहर के साथ-साथ गांव के बाजारों में सेनेटरी पैड की कमी पाई गई. जिसके देखते हुए समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने जमशेदपुर में सेनेटरी पैड का वितरण किया. मुसाबनी प्रखंड के जोबला गांव के डुंगरी टोला में निश्चय फाउंडेशन के तत्वावधान में 40 किशोरी और महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.

Distribution of sanitary pads
सैनिटरी पैड का वितरण

By

Published : Jun 2, 2020, 5:37 PM IST

घाटशिला, जमशेदपुरः लॉकडाउन में सैनिटरी पैड की कमी बाजारों के साथ-साथ गांव में भी देखने को मिला. जिससे बीमारी बढ़ने का भी खतरा हो सकता है. इसके लिए डाॅक्टर सह समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड के जोबला गांव के डुंगरी टोला में निश्चय फाउंडेशन के तत्वावधान में 40 किशोरी और महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, जानें 2 जून का अपडेट

डॉ सुनीता देवदूत ने उपस्थित किशोरी और महिलाओं को महावारी संबंधित स्वच्छता और इस समय होने वाले संक्रमण के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को पैड का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया. डॉ सुनीता ने कहा इस कोरोना काल में स्वच्छता ही जिंदगी है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच, दुकानें बंद रहने के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बहनों को सेनेटरी पैड की बहुत दिक्कत हो रही थी. इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से अधिकतर समय हाथ धोयें, ताजा भोजन करें, स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें, अनावश्यक घर ने बाहर ना निकलने की बात कही है. इस दौरान निश्चय फाउंडेशन के बैधनाथ हांसदा, संतोष सोरेन, शिक्षक पीतम सोरेन, पुष्पा बेसरा, संजय हेमब्रम , वार्ड मैंबर बहा सोरेन, मदन टूडू समेत अन्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details