झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः सामाजिक संस्था ने लिया लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाना खिलाने का संकल्प - Eating People in Lockdown

लॉकडाउन में हर सक्षम वर्ग गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगा है. वहीं जमशेदपुर के सामाजिक संस्था नमन ने भी 3 मई तक लोगों को दोपहर का खाना खिलाने का संकल्प लिया है.

social organization pledged
लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाना

By

Published : Apr 16, 2020, 6:59 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:53 PM IST

जमशेदपुर: शहर की सामाजिक संस्था नमन ने लाॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब-असहाय लोगों को दोपहर में मुफ्त भोजन कराने का बीड़ा उठाया है. 17 दिन पहले इस मुहिम की शुरुआत करते हुए नमन ने कल्याण नगर (भुईयांडीह), मुडांरी बस्ती (कल्याण नगर), निर्मल नगर (ह्युमपाईप), ऊपर बस्ती, उलीडीह (मानगो), नेहरू कालोनी (स्लेग रोड), देवनगर (बाराद्वारी) समेत शहर के तमाम मोहल्लों, कस्बों में शुरू की गई.

इसकी जानकारी देते हुए नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दाने-दाने को मोहताज हो चुके गरीब लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. ऐसे में नमन संस्था ने 3 मई तक जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया है. इसी क्रम में जरुरतमंद लोगों को रोज दोपहर का भोजन कराए जाने की मुहिम चलाई जा रही है.

पढ़ें-धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा का लंगर पहुंचा गांव, जरूरतमंदों को मिला भोजन

इस मौके पर सेवा देने में मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय, संदीप सिंह पप्पू, जुगुन पांडे, प्रिंस, अभिषेक पांडेय और श्रीराम साव के अलावा नमन परिवार के अन्य सक्रिय सदस्य भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details