जमशेदपुर: शहर की सामाजिक संस्था नमन ने लाॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब-असहाय लोगों को दोपहर में मुफ्त भोजन कराने का बीड़ा उठाया है. 17 दिन पहले इस मुहिम की शुरुआत करते हुए नमन ने कल्याण नगर (भुईयांडीह), मुडांरी बस्ती (कल्याण नगर), निर्मल नगर (ह्युमपाईप), ऊपर बस्ती, उलीडीह (मानगो), नेहरू कालोनी (स्लेग रोड), देवनगर (बाराद्वारी) समेत शहर के तमाम मोहल्लों, कस्बों में शुरू की गई.
इसकी जानकारी देते हुए नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दाने-दाने को मोहताज हो चुके गरीब लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. ऐसे में नमन संस्था ने 3 मई तक जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया है. इसी क्रम में जरुरतमंद लोगों को रोज दोपहर का भोजन कराए जाने की मुहिम चलाई जा रही है.