झारखंड

jharkhand

शहीद भाई की याद में बहन ने जवानों को भेजी राखी, धारा-370 के बारे में कह दी बड़ी बात

By

Published : Aug 10, 2019, 12:05 PM IST

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाली शहीद बीएसएफ जवान किशन दुबे की छोटी बहन ने जवानों को राखी भेजी है. शहीद बीएसएफ जवान किशन दुबे की बहन ने बताया है कि वो ईश्वर से प्राथना करती हैं कि जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति और हिम्मत प्रदान करें. बहन का आशीर्वाद उनके साथ है.

बहन ने भेजी राखी

जमशेदपुर: 15 अगस्त को न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस बल्कि भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा. इस रक्षाबंधन में देश की सीमा पर सुरक्षा में लगे जवानों की सलामती के लिए भी राखी भेजी गई है. जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाली शहीद बीएसएफ जवान किशन दुबे की छोटी बहन ने देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए राखी भेजी है.

देखिए पूरी खबर


देश की सुरक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा करम पोस्ट पर देश के लिए शहीद होने वाले बीएसएफ के जवान शहीद किशन दुबे की बहन अपने भाई की याद में जवानों के लिए राखी भेजी है. शहीद किशन की बहन ने बताया है कि वो ईश्वर से प्राथना करती हैं कि जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति और हिम्मत प्रदान करें. बहन का आशीर्वाद उनके साथ है.


बता दें कि बीएसएफ 119 बटालियन में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नौगाम सेक्टर अंतर्गत करम एफडीएल पोस्ट पर तैनात जमशेदपुर कीताडीह का रहने वाले किशन दुबे 9 जुलाई 2015 में शहीद हुए थे. भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त शहीद किशन दुबे की इकलौती छोटी बहन लक्ष्मी 2016 से लगातार 119 बटालियन जवानों के लिए हर साल रक्षा बंधन में राखी भेजती है.


वर्तमान में 119 बटालियन राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा के तैनात हैं, जहां कमांडेंट के नाम लक्ष्मी ने राखी भेजा है. जवानों को राखी भेजने लक्ष्मी अपने भाई के साथ जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित मुख्य डाकघर पहुंची. शहीद किशन दुबे की बहन लक्ष्मी ने बताया है कि भैया के शहीद होने के बाद अपने भाई की याद में 119 बटालियन के जवानों को राखी भेजती हैं. लक्ष्मी ने बताया कि वो जवानों के नाम एक पत्र के जरिए एक संदेश भी राखी के साथ भेजी है, जिसमें उसका पूरा परिवार कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details