जमशेदपुर: लौहनगरी में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. संक्रमण के चेन को ब्रेक करने की दिशा में सिख समाज व्यापारी वर्ग और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बैठक की. जुगसलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव ने बताया कि सिख समाज के लोग सप्ताह में दो दिन अपनी दुकानें बंद रखेंगे, शेष दिनों 6 घंटे दुकान खोलेंगे.
कोरोना चेन को तोड़ने की पहल, सिख समाज ने बैठक कर लिए कई निर्णय - जमशेदपुर में सिख समाज की बैठक
जमशेदपुर में संक्रमण के चेन को ब्रेक करने की दिशा में सिख समाज व्यापारी वर्ग और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बैठक की. बता दें कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सिख समाज के लोग शनिवार और मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे और सप्ताह के शेष दिनों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही अपनी दुकानें खोलेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में कलर कोटेड शीट का धंधा काफी मंदा, प्रोडक्शन में आई 70 फीसदी की गिरावट
दो दिन सिख समाज के लोग अपनी दुकान बंद रखेंगे
जानकारी देते हुए जुगसलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव कमलजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सप्ताह में दो दिन शनिवार और मंगलवार को सिख समाज के लोग अपनी दुकान बंद रखेंगे और शेष दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही दुकान खोलेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय का पालन करने के लिए अपील की गई है. सिख समाज के अलावा दूसरे वर्ग के लोग भी इस निर्णय पर पहल करें तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकता है और क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है.