जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर कोविड केयर सेंटर का निर्माण और चिकित्सीय संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है.
इसी क्रम में भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा प्रोफेशनल कॉलेज सिदगोड़ा, सूर्य मंदिर के समीप यात्री निवास, केरला समाजम स्कूल गोलमुरी और जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया.