झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः आज से रात साढ़े आठ बजे तक खुलेंगी दुकानें, डीसी ने दी जानकारी - Jamshedpur DC

जमशेदपुर में शनिवार से रात के साढ़े आठ बजे तक दुकानें खुलेंगी. इसके लिए डीसी ने सभी थाना प्रभारियों और इंसीडेंट कमांडरों को सूचना प्रसारित कर दी है.

Shops will open in Jamshedpur from 8:30 AM till tonight
बंद दुकानें

By

Published : Jun 6, 2020, 9:46 AM IST

जमशेदपुर: लॉकडाउन के पांचवे चरण की शुरुआत हो चुकी है और इसका नाम अनलॉक-1 दिया गया है. इसमें काफी राहत दी गई है. वही जमशेदपुर में दुकानों को खोलने और बंद करने को लेकर यहां के दुकानदार काफी अजमंस थे. इस मामले में शुक्रवार की देर रात जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने नया निर्देश सभी थाना प्रभारियों और इंसीडेंट कमांडरों के लिए जारी किया. शहर के सभी दुकानों को रात के साढे़ आठ बजे तक दुकान खोल सकेंगे. रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू का कड़ाई से पालन होगा.

देखें पूरी खबर

बता दें कि लॉकडाउन 4 में दुकानों का खोलने का समय शाम के सात बजे तक ही था, जिसे जिला प्रशासन ने शुक्रवार तक लागू रखा गया था. वहीं अब दुकान को रात 9 बजे तक खोलने की मांग सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने डीसी से मिलकर की थी.

ये भी देखें-77 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला और उसके बेटे ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर

डीसी रवि शकंर शुक्ला स्पष्ट कह दिया कि सरकार के आदेश के अनुसार ही शहर में दुकानें खुलेंगी और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो उस पर उन्हें खुद निर्णय लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details