झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: दुकानदारों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान खोलने की मांग की, सौंपा ज्ञापन - ऑटो पार्ट्स दुकानदारों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर में दुकानदारों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान खोलने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि दुकान खोलने की अनुमति दें, ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार हो.

Shopkeepers Demand To Open Auto Parts Shop
ऑटो पार्ट्स की दुकान खोलने की मांगी अनुमति

By

Published : May 21, 2020, 3:58 PM IST

जमशेदपुर: मोटर पार्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की है. वहीं, मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा है.

मोटर पार्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि शहर के सभी मोटर पार्ट्स के दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए. वहीं, सभी दुकानदार सरकार के तय मानक पर दुकान खोलने को राजी है. दुकानदारों का कहना है कि अगर उन्हें दुकान खोलने की इजाजत दी जाएगी, तो सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने सामानों को ग्राहकों को देंगे. उन्होंने कहा कि लगातार दो महीने से हो रहे लॉकडाउन के कारण उनके दुकानें बंद है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0 में जामताड़ा के लोगों को राहत, डीसी ने जारी किए निर्देश

वहीं, जिला प्रशासन के आदेश पर सड़कों पर गाड़ियां चल रही है, लेकिन जब वाहन खराब होता है तो उन्हें मोटर्स पार्टस की आवश्यकता होती है. इसलिए हम लोगों को दुकान खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details