झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः बिना पर्ची के नहीं मिल रही दवा, दुकानदार मांग रहे हैं पर्ची - जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने दिया निर्देश

जमशेदपुर में जिला चिकित्सा पदाधिकारी के जरिए जिले के सभी दवा दुकानदारों को डॉक्टर की लिखी पर्ची देखकर दवा देने को कहा है. सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही दवा दुकानदार का कहना है कि हम प्रशासन के साथ हैं जैसा निर्देश होगा पालन किया जाएगा.

Shopkeepers are not giving medicines in Jamshedpur without doctor prescription
जमशेदपुर में डॉक्टर के पर्ची के बिना दुकानदार नहीं दे रहे दवाई

By

Published : Apr 26, 2020, 1:12 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. दवा दुकानदार डॉक्टर की लिखी पर्ची को देखे बिना दवा नहीं दे रहे हैं. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी डॉक्टरों से भी कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीज की पूरी जानकारी लेकर जिला कंट्रोल रुम को दें, जबकि दवा दुकानदारों ने कहा है कि हम प्रशासन के साथ हैं जैसा निर्देश होगा पालन किया जाएगा.

जमशेदपुर में डॉक्टर के पर्ची के बिना दुकानदार नहीं दे रहे दवाई

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी के जरिए जिले के सभी दवा दुकानदारों को डॉक्टर की लिखी पर्ची देखकर दवा देने को कहा है. सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होते है, जिसे देखते हुए जिला चिकित्सा पदाधिकारी के जरिए सभी निजी पैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों पर विशेष ध्यान रखें, उनकी पूरी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ जिला कंट्रोल रूम या विभाग को दें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 67 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 3 लोगों की मौत, 5 हुए स्वस्थ

वहीं, जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया है कि कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करना और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों को सावधानी बरतते हुए खुद को सुरक्षित रखते हुए इलाज करने को कहा गया है. वहीं, सर्दी, खांसी वाले मरीजों की पूरी जानकारी ले कर जिला कंट्रोल रूम को देने को कहा गया है. साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर को दवा दुकानों पर नजर बनाये रखने को कहा गया है. इधर, दवा दुकानदारों ने दवा लेने आये मरीज या उनके परिजनों से डॉक्टर की लिखी पर्ची को देखे बिना दवा देने से इनकार कर रहे हैं. वहीं, दुकानदार बताते हैं कि सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों के लिए विशेष एहतियात बरता जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details