जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. दवा दुकानदार डॉक्टर की लिखी पर्ची को देखे बिना दवा नहीं दे रहे हैं. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी डॉक्टरों से भी कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीज की पूरी जानकारी लेकर जिला कंट्रोल रुम को दें, जबकि दवा दुकानदारों ने कहा है कि हम प्रशासन के साथ हैं जैसा निर्देश होगा पालन किया जाएगा.
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी के जरिए जिले के सभी दवा दुकानदारों को डॉक्टर की लिखी पर्ची देखकर दवा देने को कहा है. सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होते है, जिसे देखते हुए जिला चिकित्सा पदाधिकारी के जरिए सभी निजी पैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों पर विशेष ध्यान रखें, उनकी पूरी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ जिला कंट्रोल रूम या विभाग को दें.