जमशेदपुर: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के साकची स्थित मनोकामना नाथ शिव दुर्गा मंदिर से शिव बारात निकाली गई. शिव बारात साकची क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंची. जहां माता पार्वती और भगवान शिव ने एक-दूसरे को वरमाला पहना कर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया.
अमन-चैन की कामना
आयोजक का कहना है कि इस तरह के बारात में शामिल होने का आनंद ही कुछ और होता है. उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की है कि उनके आशीर्वाद से पाप का नाश हो और अमन-चैन शांति बनी रहे.
ये भी पढ़ें-3 दिवसीय एक्सपो का आयोजन, 300 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद
भगवान शिव के साथ भूत पिशाच की शक्ल में बाराती नाचते दिखे
जमशेदपुर में महाशिवरात्रि में सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ लगी रही. वहीं, देर शाम साकची स्थित मनोकामना नाथ शिव दुर्गा मंदिर से शिव बारात निकाली गई. बारात में काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए. ढोल नगाड़े की धुन पर बाराती नाचते गाते हुए साकची क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे. बाराती में भगवान शंकर के साथ भूत पिशाच की शक्ल में बाराती नाचते गाते रहे.