जमशेदपुर: कोविड 19 को लेकर देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद जमशेदपुर मानगो नगर निकाय बाजार में दुकान लगाकर सब्जी या अन्य सामान बेचने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का सही पालन हो इसके लिए शिफ्ट वाइस दुकान लगाने को कहा गया है. इसके लिए दुकानदारों को कोड के आधार पर पास दिया गया है.
कोड के आधार पर शिफ्ट वाइस दुकान लगेंगे
मानगो नगर निकाय के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि क्षेत्र में तीन जगह बाजार के लिए चिन्हित किया गया है. जहां दुकानदारों को निर्गत कोड के आधार पर शिफ्ट वाइस दुकान लगाने को कहा गया है. जरूरत पड़ने पर दुकानदारों को दिनवार दुकानें लगाने का मौका मिलेगा. जिससे सबको लाभ मिल सके. बता दें कि मानगो नगर निकाय सर्वे में 560 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है.
ये भी पढ़ें-बाबा नगरी में होटल कारोबार पर कोरोना की मार, 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
चिन्हित जगहों पर लगाया जाएगा दुकान
बता दें कि जमशेदपुर ग्रीन जोन में होने के बावजूद हालात को देखते हुए कोई छूट नहीं दी गई है. बता दें कि दुकान के लिए मानगो गांधी मैदान, ईदगाह मैदान और मानगो पुल के पास चिन्हित जगहों पर लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना वॉरियर्स की गाड़ियों में मुफ्त में भरा जा रहा पेट्रोल-डीजल
सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील
विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने कि बाजार में दुकानों की संख्या ज्यादा न हो, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन रखा जा सके इसलिए ये कदम उठाए गए हैं. दुकानदारों को शिफ्ट वाइस दुकान लगाने को कहा गया है. अगर किसी दुकानदार को दुकान लगाने का मौका नहीं मिलता है तो दुकानदारों को दिनवार अपना दुकान लगाने को कहा गया है. जिससे सभी दुकानदारों को दुकान लगाने का मौका मिल सके. सबको बराबरी का लाभ हो सके. इस दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की गई है.