जमशेदपुर: जिला पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से लाखों रुपए के अवैध शराब बरामद किए हैं, साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले में सिटी एसपी ने बताया है कि दूसरे प्रदेश से अवैध तरीके से शराब लाकर यहां लग्जरी कार से सप्लाई की जाती थी.
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार जमशेदपुर परसुडीह थाना क्षेत्र के जसकंडीह में बीती रात गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी को देख इनोवा कार को तेजी से भागते देख पुलिस ने घेराबंदी कर इनोवा कार की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने कार में रखे 53 पेटी शराब को जब्त किया और कार से बुली उर्फ तरीत कुमार और रितिक साव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि इनोवा कार से हरियाणा का बना हुआ अंग्रेजी शराब की 53 पेटी को जब्त किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है.
राजेश कुमार से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि वह एक रिटेलर है, जबकि अवैध शराब के कारोबार में मुन्ना नामक व्यक्ति जो बर्मामाइंस का रहने वाला है उसके द्वारा शहर के अलग-अलग ठिकानों पर लग्जरी कार में शराब भेजा जाता है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और इस अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए करवाई कर रही है.