झारखंड

jharkhand

7 जापानी नागरिकों को भेजा गया उनके वतन, जापान एंबेसी ने केंद्र सरकार से किया था निवेदन

By

Published : Apr 8, 2020, 11:58 AM IST

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में कार्यरत सात जापानी नागरिकों को उनके वतन वापस भेज दिया गया है. जापान एंबेसी के निवेदन पर केंद्र सरकार ने इन जापानी नागरिकों को अपने वतन भेजने की सहमति जताई और राज्य सरकार को एक पत्र मुहैया कराया.

Tata Steel Jamshedpur, Japanese nationals sent home, Corona virus, covid-19, टाटा स्टील जमशेदपुर, जापानी नागरिकों भेजा गया वतन, कोरोना वायरस, कोविड-19
जापानी नागरिकों को भेजा गया वतन

जमशेदपुर: टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में कार्यरत सात जापानी नागरिकों को उनके वतन वापस भेज दिया गया है. जिला प्रसाशन ने सभी का मेडिकल जांच करने के बाद टाटा स्टील के विशेष विमान से जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना किया. जहां से उन्हें जापान ले जाया गया.

देखें पूरी खबर

जापान एंबेसी के निवेदन पर भेजे गए वतन

दरअसल, जापान एंबेसी के निवेदन पर केंद्र सरकार ने इन जापानी नागरिकों को अपने वतन भेजने की सहमति जताई और राज्य सरकार को एक पत्र मुहैया कराया. उसके बाद राज्य सरकार ने जमशेदपुर के उपायुक्त को इन नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के बाद सकुशल दिल्ली पहुंचाने का आदेश दिया था. ये सारे जापानी नागरिक टाटा स्टील के निप्पन स्टील और टाटा स्टील के संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल की कंपनी में कार्यरत थे.

ये भी पढ़ें-सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने पर 2 लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की है नजर

चेहरे पर दिखी खुशी

जब पूरे देश में लॉकडाउन शुरू हुआ तो इन सभी को जमशेदपुर में ही रोक दिया गया था और उनको क्वॉरेंटाइन करके रखा गया था. वैसे जापान सरकार ने भारत सरकार से इन जापानी नागरिकों को उनके वतन वापसी के लिए पत्र लिखा. इधर, भारत सरकार ने इन सभी जापानी नागरिकों का स्वास्थ जांच कराया. जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए और मंगलवार को जापान के लिए इन्हें रवाना किया गया. रवाना करते समय उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सोनारी एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट पर बैठने से पहले भी ये सभी जापानी अपने वतन वापस जाने की खुशी में सेल्फी लेते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details