जमशेदपुर: टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में कार्यरत सात जापानी नागरिकों को उनके वतन वापस भेज दिया गया है. जिला प्रसाशन ने सभी का मेडिकल जांच करने के बाद टाटा स्टील के विशेष विमान से जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना किया. जहां से उन्हें जापान ले जाया गया.
जापान एंबेसी के निवेदन पर भेजे गए वतन
दरअसल, जापान एंबेसी के निवेदन पर केंद्र सरकार ने इन जापानी नागरिकों को अपने वतन भेजने की सहमति जताई और राज्य सरकार को एक पत्र मुहैया कराया. उसके बाद राज्य सरकार ने जमशेदपुर के उपायुक्त को इन नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के बाद सकुशल दिल्ली पहुंचाने का आदेश दिया था. ये सारे जापानी नागरिक टाटा स्टील के निप्पन स्टील और टाटा स्टील के संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल की कंपनी में कार्यरत थे.