जमशेदपुरः निर्दलीय विधायक सरयू राय जीत के लिए बिहार के जिन नेताओं ने औपचारिक और अनौपचारिक तरीके से मदद की थी. सरयू राय अब बिहार के उन नेताओं का कर्ज उतारेंगे. वह बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव में उन नेताओं के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपने सोशल साईट पर जानकारी दी है और उन नेताओं का नाम भी लिखा है.
जो बुलाएंगे उनके समर्थन में जाएंगे सरयू
सरयू राय ने अपने सोशल साइट पर लिखा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में वह सार्थक भूमिका निभाएंगे. जिसने उनका समर्थन किया है, वह उनका उधार चुकाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार के कार्यकर्ताओं का समर्थन उन्हें चुनाव के दौरान मिला, अगर कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवार बुलाएंगे तो वह उसके पक्ष में भी जाएंगे. सरयू राय ने यह भी कहा कि लालू जी, नीतीश जी, पप्पू यादव जी, नरेंद्र सिंह जी, अखलाक साहब जी कहीं बोलेंगे तो वह जाएंगे.
और पढ़ें- रामगढ़: सिख रेजीमेंटल सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान 2 जवानों की मौत, तालाब में डूबने से हुआ हादसा
बता दें, भारतीय जनता पार्टी की ओर से झारखंड विधानसभा चुनाव में सरयू राय को टिकट नहीं दिया गया था, जिससे वो नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी बनकर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सह मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में नीतीश कुमार के साथ-साथ लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें अनौपचारिक रूप से समर्थन किया था. उनके पक्ष में प्रचार करने पप्पू यादव जमशेदपुर पहुंचे थे. इस चुनाव में सरयू राय की जीत भी हुई थी और रघुवर दास बुरी तरह से पराजित हुए थे.