झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाजमो कार्यकर्ता से मारपीट मामले में एक्शन में सरयू राय, अधिकारियों को लगाई फटकार

जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय शनिवार को भाजमो कार्यकर्ता से हुई मारपीट मामले में पश्चिमी जमशेदपुर के रामकृष्ण कॉलोनी पहुंचे. सरयू राय ने पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विभाग और जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखने की बात कही. उन्होंने साफ कर दिया है कि पूरी योजना की जांच विभागीय और प्रशासनिक स्तर पर कराई जाएगी.

भाजमो कार्यकर्ता से मारपीट मामले में एक्शन में सरयू
निरीक्षण करते विधायक सरयू राय

By

Published : Sep 28, 2020, 2:14 AM IST

जमशेदपुरः रविवार को जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय पूरे एक्शन में नजर आए. शनिवार को भाजमो कार्यकर्ता आकाश कुमार के साथ हुए मारपीट मामले में सरयू अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम के रामकृष्ण कॉलोनी पहुंचे.

निरीक्षण करते विधायक सरयू राय

नाराज सरयू

शनिवार को भाजमो कार्यकर्ता आकाश कुमार ने अपने घर के पास बन रहे नाले का यह कहकर विरोध किया था कि इसमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसपर विभाग के ठेकेदार ने भाजमो कार्यकर्ता की पिटाई कर दी थी. इतना ही नहीं जब भाजमो कार्यकर्ता आकाश कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया तो ठेकेदार ने भी काउंटर केस कर दी. इधर मामले की जानकारी मिलते ही सरयू राय रविवार को विवादित स्थल पर पहुंचे और नगर विकास विभाग के अधिकारियों पर जमकर भड़के. वैसे उनका गुस्सा विभाग के ठेकेदार की ओर से क्षेत्र में घटिया नाले के निर्माण को लेकर था. सरयू राय ने पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विभाग और जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखने की बात कही. उन्होंने साफ कर दिया है कि पूरी योजना की जांच विभागीय और प्रशासनिक स्तर पर कराई जाएगी.

और पढ़ें- जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर कांग्रेस का पलटवार, कहा लालू यादव के फोबिया से ग्रसित हो गई है भाजपा

वहीं, कानून की पेंच पर भी सरयू राय ने सवाल खड़े किए और ठेकेदार की ओर से काउंटर केस दर्ज कराए जाने को गलत करार दिया. फिलहाल, सरयू राय ने अपने कार्यकर्ता के परिवारवालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details