जमशेदपुर: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रिम्स के निदेशक के बीच चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर राजनितिक गालियारों मे राजनितिक बयानबाजी तेज हो गई हैं. वहीं, दूसरी ओर जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहल कर सुलझाने का आग्रह किया है.
सरयू राय ने कहा कि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी जैसी बीमारी से जूझ रहा है और इस प्रकार का विवाद होना अच्छी बात नहीं है. ऐसे विवाद से राज्य की बदनामी होती है. उन्होने कहा कि रिम्स के लिए स्वासी परिषद का गठन किया गया है. इसका मकसद यह है कि अस्पताल को बेहतर से बेहतर कैसे किया जाए.