जमशेदपुर: कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में विधायक सरयू राय रांची में फंसे हैं. लेकिन उनके दिशा- निर्देश पर भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ता संकल्प के साथ क्षेत्र में गरीब, असहाय और मजदूरों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. विधायक सरयू राय के भतीजे सह भारतीय जन मोर्चा के सदस्य ने बताया कि नन्हें बच्चों के दूध और मेडिकल सेवा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है और बच्चों को दूध मुहैया कराई जा रही है.
देशव्यापी लॉकडाउन में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के निर्देश पर बिस्टुपुर स्थित कार्यालय से क्षेत्र में गरीब, असहाय और मजदूरों को प्रतिदिन भोजन मुहैया कराई जा रही है. भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ता क्षेत्र के विधायक सरयू राय को रांची से शहर में आने की अनुमति नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है. वहीं, भारतीय जन मोर्चा के सदस्य संकल्प के साथ प्रतिदिन 6000 के लगभग लोगों को भोजन के अलावा अनाज मुहैया करा रहे हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन होने से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय रांची में फंसे हैं. वहीं, सरकार से अनुमति मांगे जाने के बावजूद उन्हें अपने क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं मिली है.