जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कोरोना के प्रकोप का सामना करने के लिए झारखंड सरकार के हर गतिविधि पर 31 मार्च तक तालाबंदी के निर्णय को स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र आदि राज्यों से सारी गतिविधि बंद हो जाने के कारण वहां काम करने वाले काफी संख्या में बिहार-झारखंड के लोग वापस अपने घर आ रहे हैं.
उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से कहा कि सबकुछ बंद रहने की स्थिति में रोज काम कर पेट भरने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के भोजन की चिंता सरकार को करनी चाहिए. इसके लिए सरकार को आदेश जारी कर आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र के माध्यम से राशन दुकान में 15 दिनों के लिए राशन की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भुखमरी वाला मामला सामने न आए.