झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरयू राय ने बाबूलाल की पहल का किया स्वागत, कहा- रास चुनाव में हो दो उम्मीदवार - राज्यसभा चुनाव

विधायक सरयू राय ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा है कि दो ही उम्मीदवार हो तो अच्छा है. अगर तीसरे उम्मीदवार का नाम सामने आता है तो तीसरे उम्मीदवार को देखकर ही आगे अपना विचार रखेंगे.

two candidates in Rajya Sabha
सरयू राय

By

Published : Mar 12, 2020, 5:39 PM IST

रांची: बजट सत्र के सातवें कार्य दिवस के दिन गुरुवार को सदन में बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी के आए बयान पर विधायक सरयू राय ने कहा है कि उनका यह कदम स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष सदन को चलने देना चाहता है. यह एक अच्छी पहल है, जिन मुद्दों को लेकर सदन में विपक्ष हंगामा कर रहा है. उस पर अब विराम लग गया है.

विधायक सरयू राय का बयान

उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष से दो उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. ऐसे में इन नामों पर ही सत्ता पक्ष और विपक्ष को विचार कर लेना चाहिए ताकि तीसरे उम्मीदवार की जरूरत ही न पड़े. तीसरा उम्मीदवार अगर मैदान में आता है तो उस पर वह विचार करेंगे. सरयू राय ने कहा कि मेरी मंशा है कि ऐसी स्थिति न आए. अगर तीसरे उम्मीदवार का नाम सामने आता है तो तीसरे उम्मीदवार को देखकर ही आगे अपना विचार रखेंगे. वहीं, रघुवर दास को प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मेरा कोई दबाव बीजेपी पर नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details