जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने देवघर जिले के पालोजोरी प्रखंड के बीडीओ नागेंद्र तिवारी की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए राज्य सरकार को एसआइटी का गठन करना चाहिए. अगर राज्य सरकार इसमें अक्षम है तो यह मामला सीबीआइ को सौंप देना चाहिए. क्योंकि एक क्लास वन अधिकारी का शव इस प्रकार रेल पटरी पर पाया जाना निश्चय ही कई सवाल खड़े करता है.
जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बताया कि वे नागेंद्र तिवारी को छात्र जीवन से ही जानते हैं, वो एक अपवाद थे. इस मामले को लेकर उन्होंने सरकारी अधिकारियों से बातचीत की और मृतक के परिजनों से मुलाकात भी की है. बातचीत के क्रम में परिजनों ने बताया कि उन्हें मुखिया दाउद की तरफ से धमकी दी जाती थी और गलत काम के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिससे वह काफी परेशानी में थे, इस कारण बीते 15 दिनों से यहां आकर वह रह रहे थे.