जमशेदपुरः एक बार फिर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में किए गए एक विज्ञापन पर सवाल उठाया हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी जांच की मांग की है.
पूर्व सीएम के विज्ञापन पर सरयू राय ने उठाया सवाल, हेमंत सोरेन से की जांच की मांग - Saryu Rai target on Raghubar Das
जमशेदपुर में विधायक सरयू राय ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर हमला बोलते हुए हेमंत सोरेन से जांच की मांग की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में किए गए एक विज्ञापन पर सवाल उठाया है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी जांच की मांग की है.
उन्होंने आपने सोशल मिडिया पर लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में एक विज्ञापन "रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई" बनाया गया था. जो राज्य के अलग-अलग शहरों के चौक चौराहों में होडिंग और पोस्टर और बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया था. जबकि इस विज्ञापन का कोई प्रासंगिक नहीं था. उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस विज्ञापन में करीब 30 लाख खर्च किए गए थे. इसलिए इस सरकारी विज्ञापन के प्रभाव और इस पर हुए व्यय का खुलासा की मांग की है.