झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भूख से मौत मामले में मंत्री सरयू राय ने झाड़ा पल्ला,अपने विभाग को बताया निर्दोष - झारखंड समाचार

झारखंड में भूख से हुई हालिया मौत पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अपने विभाग को निर्दोष बताया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब राशन कार्ड में भी केवाईसी लगाए जाएंगे, क्योंकि आधार कार्ड से जुड़ने के बाद भी कई फर्जी राशन कार्ड की जानकारी मिली है. जिस पर विभाग कार्रवाई कर रही है.

बैठक करते खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय

By

Published : Jul 29, 2019, 11:05 PM IST

जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को अपने विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसके बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान सरयू राय ने कहा कि राज्य में भूख से हुई मौत के लिए उनका विभाग नहीं, स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है. इस संबंध में जो भी बयान होने चाहिए वह जनसंपर्क विभाग या स्वस्थ विभाग को जारी करना चाहिए.

देखें पूरी खबर


इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराता रहा है, लेकिन फिर भी भूख से मौत होने पर विभाग को दोषी ठहराना उचित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगस्त माह के अंत तक पूर्वी सिंहभूम जिले में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने के लक्ष्य पूरे कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details