जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण के दौरान साकची, बाराद्वारी के देवनगर और कुम्हार पाड़ा के स्थानीय नागरिकों से मुलाकात किया. स्थानीय लोगों ने उनसे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से आवगत कराया. लोगों ने बताया कि वह वर्षों से कई समस्याओं को झेल रहे हैं. वहां सुलभ शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. ऐसे कई लोग हैं जो इस शौचालय का उपयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें-World Blood Donor Day: मुख्तार अब्बास नकवी ने किया रक्तदान, कहा- मैं रेगुलर रक्तदान करता हूं
वहां शनि मंदिर के बगल में कच्चा रास्ता है. जिसे पक्का बनवाने के साथ ही वहां स्थित नाली के ऊपर ढक्कन लगवाने की मांग वह पहले से करते आ रहे हैं. परंतु उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही है. बस्ती में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है जिससे क्षेत्र में अंधेरा रहता है. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद विधायक सरयू राय ने बस्तीवासियों को आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान का प्रयास करेंगे.
भ्रमण के दौरान सुधीर सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, बीरेंद्र सिंह, नवीन कुमार, रीना देवी, ज्योति कुमारी, नील सिंह, आर. एन. वर्मा, दिलीप महानंद, प्रकाश महानंद सहित भाजमो के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.