जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर पार्वती घाट के पास स्थित स्लम बस्ती के बच्चों को बिना अनुपस्थित हुए स्कूल जाने पर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने उन्हें प्रोत्साहित किया है. मंत्री सरयू राय ने कहा है कि स्लम बस्ती के बच्चे खूब पढ़े कहीं समस्या आएगी तो मदद करेंगे. इसके साथ ही गांधी जंयती के मौके पर बच्चों को गांधी जी के बारें में अवगत कराया और अपने वादे के अनुसार बच्चों को पुरस्कार के रुप में पंचतंत्र की पुस्तक का वितरण किया गया.
गौरतलब है कि 2 माह पहले मंत्री सरयू राय स्लम बस्ती के बच्चों से मिलकर उन्हें पढ़ने के लिए जागरूक किया था और कहा था कि जो बच्चा हर दिन स्कूल जाएगा उसे हम पुरस्कार देंगे और अपने किए गए वादे के अनुसार मंत्री सरयू राय स्लम बस्ती पहुंचे और हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया है. अपने बीच मंत्री जी को पाकर बच्चे खुश दिखे. वहीं हर दिन बच्चों के स्कूल जाने पर मंत्री सरयू राय भी खुश नजर आ रहे थे.