झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: स्कूल जाने वाले बच्चों को सरयू राय ने किया प्रोत्साहित, कहा- खुब पढ़े और आगे बढ़े - जमशेदपुर पहुंचे मंत्री सरयू राय

जमशेदपुर में गांधी जयंती के मौके पर मंत्री सरयू राय बिष्टुपुर पहुंचे. जहां पार्वती घाट के पास स्लम बस्ती के पढ़ने वाले बच्चों को सरयू राय ने प्रोत्साहित किया और पंचतंत्र की कहानियां की पुस्तक पुरस्कार स्वरूप दिया गया. मंत्री सरयू राय ने कहा है कि स्लम बस्ती के बच्चे खूब पढ़ें कहीं समस्या आएगी तो हम मदद करेंगे.

बच्चों के हाथों में पंचतंत्र की पुस्तक

By

Published : Oct 3, 2019, 8:33 AM IST

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर पार्वती घाट के पास स्थित स्लम बस्ती के बच्चों को बिना अनुपस्थित हुए स्कूल जाने पर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने उन्हें प्रोत्साहित किया है. मंत्री सरयू राय ने कहा है कि स्लम बस्ती के बच्चे खूब पढ़े कहीं समस्या आएगी तो मदद करेंगे. इसके साथ ही गांधी जंयती के मौके पर बच्चों को गांधी जी के बारें में अवगत कराया और अपने वादे के अनुसार बच्चों को पुरस्कार के रुप में पंचतंत्र की पुस्तक का वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि 2 माह पहले मंत्री सरयू राय स्लम बस्ती के बच्चों से मिलकर उन्हें पढ़ने के लिए जागरूक किया था और कहा था कि जो बच्चा हर दिन स्कूल जाएगा उसे हम पुरस्कार देंगे और अपने किए गए वादे के अनुसार मंत्री सरयू राय स्लम बस्ती पहुंचे और हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया है. अपने बीच मंत्री जी को पाकर बच्चे खुश दिखे. वहीं हर दिन बच्चों के स्कूल जाने पर मंत्री सरयू राय भी खुश नजर आ रहे थे.

इस दौरान मंत्री सरयू राय ने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में बताया और कहा कि मंजिल पाने के लिए पढ़ना जरूरी है और उन्होंने बच्चों से कहा कि बच्चे छुट्टी में बाहर गांव नहीं जाए बल्कि घर में रहकर ही पढ़े.

ये भी देखें- जमशेदपुर: आतंकी कलीमुद्दीन की 5 दिन बढ़ी न्यायिक हिरासत, पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे

मंत्री राय ने कहा है कि बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ें जहां समस्या आएगी हम उनकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि आज ऐसे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा विशेष किसी बस्ती और मोहल्ले का मोहताज नहीं होता है जो प्रतिभावान होते हैं उनकी प्रतिभा खुद बाहर निकल कर आ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details