जमशेदपुर: बीजेपी नेता और अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अमुल्यो कर्मकार है और अमूल्यो कर्मकार जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय के पार्टी भारतीय जनमोर्चा के बिरसानगर के संयोजक थे.
फिलहाल सरयू राय ने उन्हें पार्टी से हटाते हुए पुलिस को इस कार्य के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने जांच में हत्या की गुत्थी को सुलझा दी है. जांच टीम ने दबाव से मुक्त होकर निष्पक्ष जांच की है. किसी भी व्यक्ति, व्यक्ति समूह या संगठन का संबंध, गैरकानूनी गतिविधियों से रहेग. उससे मेरी रंचमात्र की भी सहानभूति नहीं रहेगी. वो पहले भी सार्वजनिक मंच पर कह चुके हैं कि यही संकल्प आगे भी रहेगा. पुलिस की तत्परता से की गई जांच ने भम्र से पर्दा हटा दिया है.